Movie prime

जसरासर पुलिस कर रही आरोपी की तलाश

 
RNE, BIKANER . चार माह से लापता नाबालिग लड़की को पुलिस ने पाली से बरामद कर लिया, जबकि आरोपी पुलिस के हाथ नहीं लगा। जसरासर पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस सम्बंध में 25 दिसम्बर को परिजनों की ओर से लिखित रिपोर्ट दी गई थी कि उसकी नाबालिग बेटी को संतलाल पुत्र चैनाराम मेघवाल बहला फुसलाकर भगा ले गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और चार माह से अपहरण की गयी नाबालिग बालिको को पाली से दस्तयाब किया है। फिलहाल आरोपी संतलाल की तलाश जारी है। जसरासर पुलिस कर रही आरोपी की तलाश जसरासर पुलिस कर रही आरोपी की तलाश जसरासर पुलिस कर रही आरोपी की तलाश जसरासर पुलिस कर रही आरोपी की तलाश जसरासर पुलिस कर रही आरोपी की तलाश जसरासर पुलिस कर रही आरोपी की तलाश