पशु चिकित्सकों की कमी दूर करने, पशुपालक को घर तक सेवा देने भजनलाल सरकार ने शुरू की योजना
RNE, KOLAYAT .
राजस्थान पशुपालन आधारित प्रदेश है, काफी ग्रामीण पशुपालन के आधार पर जीवन यापन करते है। गांव-गांव, ढाणी-ढाणी चिकित्सकों की व्यवस्था नहीं होने के कारण पशुपालक बीमार पशुओं का उपचार करवाने में असमर्थ होते है। ऐसे में प्रदेश की भाजपा सरकार ने मोबाईल वेटेरिनरी ईकाई का शुभारंभ किया है।
जिससे पशुपालक बीमार पशुओं का उपचार गांव व ढाणी में ही करवा पाएंगे। उक्त विचार कोलायत विधायक अंशुमान सिंह भाटी ने मोबाईल वेटरिनरी ईकाई को हरीझंडी दिखाने के दौरान पशुपालकों व जनप्रतिनिधियों के सामने व्यक्त किए।
कोलायत विधायक अंशुमान सिंह भाटी ने कहा कि प्रदेश में डबल इंजन सरकार आमजन के बेहतर भविष्य के मद्देनजर काम कर रही है। पशुपालन विभाग के अधिकारी मोबाईल वैन का प्रस्तावित कार्यक्रम सभी जनप्रतिनिधियों से सांझा करें साथ ही पशुपालकों को सोशल मिडिया के माध्यम से बताएं। जिससे अधिक से अधिक पशुपालक योजना का लाभ उठा सके। कार्यक्रम के दौरान पूर्व प्रधान जयवीर सिंह भाटी ने कहा कि जनप्रतिनिधि मोबाईल वैन की टीम का सहयोग करें।
पशुपालन विभाग के साथ तालमेल बिठाकर पशुपालकों के पशुओं का उपचार करवाएं। कार्यक्रम के दौरान एसडीएम राजेन्द्र कुमार ने कहा कि सरकार की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ पात्र के मिले इसके लिए विभाग सक्रियता से कार्य करें। साथ ही सरपंचों की भूमिका है कि वह गांव में योजना का व्यापक प्रचार प्रसार करवाए। पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ गोविन्द के अनुसार कोलायत में वर्तमान में दो मोबाईल वैन उपलब्ध हुए है। जिसमें एक चिकित्सक, कम्पाउंडर, चालक मौजूद रहेगा।
मोबाईल वैन द्वारा पशुओं की बीमारी का उपचार तथा दवाईयां मुहैया करवाई जाएंगी। मोबाईल वैन एक दिन में दो जगह कैम्प लगाकर पशुओं का निःशुल्क उपचार करेगी। इस दौरान सरपंच एसोशिएशन अध्यक्ष जयसिंह भाटी, सियाणा सरपंच मनोहर सिंह भाटी, चक बंधा नंबर एक सरपंच गज्जे सिंह, हरीराम धायल, अनोप सिंह भाटी आदि मौजूद थे।
फोटो