Skip to main content

Bikaner: जिला अस्पताल में विधायक जेठानंद व्यास का अभिनंदन, कई उद्घाटन हुए

RNE Network.

सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज से संबद्ध एसडीएम राजकीय जिला चिकित्सालय में सोमवार को जिला अस्पताल प्रशासन, स्थानीय नागरिकों, गणमान्य व्यक्तियों, भामाशाहों द्वारा विधायक श्री जेठानंद व्यास का अभिनंदन किया गया।
अधीक्षक सुनील डॉ. सुनील हर्ष ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से करवाए जा रहे विकास कार्यों एवं बजट घोषणाओं में एसडीएम जिला अस्पताल के उन्नयन के लिए 10 करोड़ रुपए के कार्यों की स्वीकृति दिलवाने पर सोमवार को जिला अस्पताल परिसर में गणमान्य व्यक्तियों एवं भामाशाहों की उपस्थिति में विधायक श्री जेठानन्द व्यास का अभिनंदन किया गया।जिला अस्पताल में पीबीएम की तर्ज पर विकसित होगी स्वास्थ्य सेवाएं : श्री व्यास

विधायक श्री जेठानंद व्यास ने कहा कि उनका लक्ष्य है कि जिला अस्पताल में पीबीएम अस्पताल की तरह चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं विकसित हों और इस लक्ष्य प्राप्ति के लिए केंद्र एवं राज्य सरकार से हर संभव सहयोग लेने का प्रयास करेंगे।साथ ही बीकानेर के भामाशाहों का सहयोग भी जिला अस्पताल के क्रमिक विकास के लिए समय-समय पर मिल रहा है और भविष्य में भी मिलता रहेगा। श्री व्यास ने कहा कि जिला अस्पताल में ऑपरेशन सुविधा सुचारू रूप से जारी रखने के लिए केन्द्रीय कानून मंत्री श्री अर्जुनराम मेघवाल के सहयोग से भारत सरकार के उपक्रम के सीएसआर फंड से आवश्यक अत्याधुनिक मशीनों के लिए 2 करोड़ रूपये स्वीकृत करवाए गए हैं।संबोधन के पश्चात विधायक श्री व्यास ने जिला अस्पताल के नए पर्ची रजिस्ट्रेशन काउण्टर, वरिष्ठ नागरिकों के लिए रामाश्रय क्लिनिक तथा नवनिर्मित लैब का उद्घाटन किया। इस दौरान श्री व्यास ने जिला अस्पताल में निर्माणाधीन विकास कार्यों का जायजा लिया।सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. गुंजन सोनी ने कहा कि जिला अस्पताल में पहले से अधिक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं के साथ आने वाले मरीजों के लिए सुविधाओं का विस्तार पिछले एक वर्ष के दौरान हुआ है। यहां लगभग प्रत्येक विभाग के चिकित्सकों की सुविधाओं सहित प्रशिक्षित नर्सिंग स्टॉफ की पूर्ति भी कर दी गयी है। गायनी, ऑर्थो के नियमित ऑपरेशन यहाँ हो रहे हैं। आगे भी राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध बजट के अनुसार जिला अस्पताल की स्वास्थ्य सुविधाओं को और अधिक सुदृढ़ किया जाएगा।जिला अस्पताल अधीक्षक डॉ. सुनील हर्ष ने जिला अस्पताल में पिछले एक वर्ष में हुए विकास कार्यों की जानकारी दी और कहा कि यहाँ भामाशाहों का निरंतर सहयोग मिलता आ रहा है।

ये गणमान्य व्यक्ति रहे उपस्थित:

जिला अस्पताल परिसर में आयोजित विधायक श्री जेठानंद व्यास के अभिनंदन समारोह में जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष श्री डीपी पचीसिया, श्री जेपी व्यास, श्री राजकुमार किराडू, श्री राजेश चूरा, श्री सरजू नारायण पुरोहित, रोटरी रॉयल्स के श्री सुनील चमडिया, समाज सेवी डॉ. शिव प्रसाद जोशी, श्री सुनील पारीक, श्री सुशील मोयल, पीएनबी से डॉ दीपक हर्ष, श्री समुन्द्र सिंह राठौड़, डॉ. प्रवीण चतुर्वेदी, डॉ. गुलाब खत्री, डॉ. अमित अरोड़ा, श्री अमित वशिष्ठ, श्री हरीश मिढ्ढा, श्री विनय थानवी, श्री आलोक व्यास, श्री मनोज व्यास, श्री श्रवण चौधरी, श्री अर्पित सिंह पड़ीहार सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।