Skip to main content

MLA Jethanand on BDA : जोडबीड़ के प्रस्ताव रोके, सीएम के आदेश पर जेठानन्द की बताई चार जगह का सर्वे होगा

RNE Bikaner.

बीकानेर पश्चिम विधायक जेठानन्द व्यास को जहां बीकानेर विकास प्राधिकरण (BDA) घोषित करवाने का श्रेय मिल रहा है हैं वहीं प्राधिकरण के भवन को लेकर भी उनके तेवर देख प्रशासन को कदम पीछे खींचने पड़े हैं। प्रशासन जहां जोडबीड़ में BDA भवन के लिए जमीन लगभग फाइनल कर चुका था जिस पर जेठानन्द ने आपत्ति जताई और बीकानेर पश्चिम के आस-पास भवन बनाने को कहा। बात नहीं बनी तो वे यह मुद्दा सीएम भजनलाल तक ले गए।

ऐसे में CMO ने हस्तक्षेप करते हुए जेठानन्द की ओर से सुझाए गए स्थानों पर BDA भवन के लिए जमीन का सर्वे करने को कहा है। मुख्यमंत्री कार्यालय के इस मुद्दे पर सक्रिय होने के बाद स्थानीय प्रशासन का रवैया बदला हुआ दिख रहा है। नए सिरे से BDA के लिए जमीन चिन्हित करने के और सर्वे करने का काम शुरू हुआ है। अलबत्ता इस कवायद के बाद प्रशासन ने जोड़बीड़ में जिस जगह को लगभग फाइनल कर दिया था, उसे फिलहाल रोक दिया गया है। मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा बीकानेर विकास प्राधिकरण के भवन के लिए प्रस्तावित स्थान जोड़बीड़ की जगह बीकानेर पश्चिम विधायक व्यास के सुझाए स्थानों का परीक्षण करने का आदेश दिया गया है।जेठानन्द के तर्क :

विधायक व्यास ने आम आदमी की समस्या को देखते हुए जोड़बीड़ में प्राधिकरण का नया ऑफिस बनाने को गलत बताया। उन्होंने मुख्यमंत्री को दिए पत्र में कहा कि जोड़बीड़ आमजन के लिए उपयुक्त स्थान नहीं है। शहरी क्षेत्र से दूर होने के साथ ही बीकानेर पश्चिम के बड़े हिस्से की पहुंच से दूर है।व्यास ने बताए ये चार स्थान :

  1. पुलिस लाइन : व्यास का कहना है कि पुलिस लाइन के समस्त क्वार्टर करणी नगर में स्थापित होने के कारण खाली पड़ी है।
  2. पुराना भेड़ अनुसंधान केंद्र : यहां का समस्त कार्य श्रीगंगानगर रोड स्थित नए भवन में स्थानान्तरित हो गया है। यह जगह पूरी तरह खाली पड़ी है।
  3. बीएड छात्रावास : सादुल स्पोर्ट्स स्कूल के सामने जर्जर बीएड छात्रावास-द्वितीय में भी बीडीए ऑफिस बन सकता है। ये भवन जर्जर हो चुका है और कोई उपयोग नहीं आ रहा है।
  4. IGNP कॉलोनी : इंदिरा गांधी नहर परियोजना कॉलोनी में बीडीए का भवन बनवाने के लिए भूमि आवंटन की जा सकती है।

CMO ने रिपोर्ट मांगी :

CMO की चिट्ठी आने के बाद अब बीकानेर विकास प्राधिकरण के सचिव को इन स्थानों का परीक्षण करने के बाद विस्तृत रिपोर्ट भेजनी होगी। इस रिपोर्ट के बाद ही तय होगा कि बीडीए कार्यालय बीकानेर पश्चिम के पास बनेगा या फिर जोड़बीड़ क्षेत्र में।