
BIKANER : पीबीएम अस्पताल में 20 आईसीयू और 40 जनरल बेड आरक्षित, विधायक व्यास ने देखी व्यवस्थाएं
- विधायक ने किया पीबीएम में चिह्नित वार हॉस्पिटल का अवलोकन
RNE, BIKANER.
बीकानेर (पश्चिम) विधायक जेठानंद व्यास ने शुक्रवार को पीबीएम अस्पताल में स्थापित वार हॉस्पिटल का अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों के मद्देनजर सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद रखी जाए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा इस संबंध में नियमित मॉनिटरिंग की जा रही है।
पीबीएम अस्पताल अधीक्षक डॉ. सुरेंद्र वर्मा ने बताया कि वार हॉस्पिटल में आईसीयू के 20 और जनरल 40 बेड आरक्षित किए गए हैं। अस्पताल में ऑक्सीजन और आवश्यक दवाईयों की व्यवस्था की गई है। आवश्यकता अनुसार स्टाफ की नियुक्ति कर दी गई है। इस दौरान वार हॉस्पिटल के प्रभारी डॉ. पी डी तंवर, प्रशासनिक समन्वयक डॉ. जितेंद्र आचार्य, जोगेंद्र शर्मा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।