Skip to main content

विभिन्न मुद्दों पर की चर्चा, अमृत 2.0 की स्वीकृतियों के संबंध में विधायक ने की बातचीत

RNE, BIKANER.

श्रीडूंगरगढ़ विधायक ताराचंद सारस्वत ने गुरुवार को जयपुर में जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी मंत्री कन्हैयालाल से मुलाकात की।विधायक ने श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में नए नलकूप और ट्यूबवेल स्वीकृत करने तथा लंबे समय पूर्व डाली गई पाइपलाइन बदलने सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।

विधायक ने श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में जल जीवन मिशन के तहत स्वीकृत कार्यों को और अधिक गति से करवाने तथा अमृत 2.0 की स्वीकृतियों के संबंध में बातचीत की। उन्होंने बताया कि मंत्री कन्हैयालाल ने सभी विषयों पर प्राथमिकता से कार्य करवाने का विश्वास दिलाया। विधायक ने जलदाय विभाग से जुड़े रिक्त पदों को भरने का आग्रह भी किया।