Skip to main content

गणेश जी मंदिर के पीछे हो रहे कब्जों को रोकने के लिए दीवार व अन्य कार्यों का काम जल्द शुरु हो

आरएनई,बीकानेर।

श्री लक्ष्मीनाथ मंदिर विकास एवं पर्यावरण समिति का एक शिष्ट- मंडल समिति के सचिव सीताराम कच्छावा के नेतृत्व में आज बीकानेर पश्चिम विधायक जेठानन्द जी व्यास से मिला तथा उन्हें पूर्व सरकार द्वारा राजस्थान पर्यटन विकास निगम लिमिटेड, जयपुर द्वारा दिनांक 28 10.22 को पर्यटन विकास हेतु श्री लक्ष्मीनाथ मंदिर में जन सुविधा संबंधी विकास कार्य करने बाबत स्वीकृत 149.99 लाख रूपों के विकास कार्य शीघ्र शुरू कराने की मांग की। शिष्ट मंडल में ब्रह्मदेव आचार्य, रतन तम्बोली, पार्षद किशोर आचार्य, मनोज सेवग, विनोद महात्मा, शिव शंकर कुशवाहा,शिव प्रकाश सोनी, घनश्याम महात्मा तथा अनिल सोनी आदि शामिल थे।

सीताराम कच्छावा ने बताया कि इस राशि से मंदिर के मुख्य द्वार की तरह बाकी तीन दीवारों पर भी लाल पत्थर की नक्काशी का कार्य करने, मंदिर के अंदर सुंदर मार्बल के नक्काशी का कार्य, मंदिर के पूर्व की क्षतिग्रस्त दीवार पर आर.सी.सी. वॉल तथा नक्काशी कार्य, गणेश जी मंदिर के पीछे हो रहे कब्जों को रोकने के लिए दीवार का निर्माण,सुलभ शौचालय का निर्माण, मंदिर के चारों दिशाओं की दीवारों पर सुंदर लाइटिंग व्यवस्था कराया जाना,मुख्य द्वार के पास फर्श का निर्माण तथा श्री लक्ष्मीनाथ जी मंदिर एवं श्री गणेश जी मंदिर में अन्य निर्माण एवं मरम्मत कार्य किए जाने थे इस हेतु दिनांक 28.10 .22 को प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी कर दी गई थी । कई बार टेंडर हुआ लेकिन कार्य नहीं हो सका ।तत्पश्चात चुनाव के पश्चात नवगठित राज्य सरकार द्वारा स्वीकृत हो चुके -मगर चालू नहीं हो सके कार्यों को रोक दिया गया था । करीब एक वर्ष चार माह बीत जाने के बावजूद भी श्री लक्ष्मीनाथ जी मंदिर में यह निर्माण कार्य चालू नहीं होने से धर्म -प्रेमी दर्शनार्थियों में निराशा एवं आक्रोश है। उन्होंने जेठानन्द व्यास को उपरोक्त स्वीकृत कार्य संबंधित विभाग से शीघ्रातिशीघ्र चालू करवा कर श्री लक्ष्मीनाथ जी के मंदिर के सौंदर्य करण में सहयोग हेतु निवेदन किया। जेठानन्द व्यास ने इस बाबत पूर्ण सहयोग करने का आश्वासन दिया।