Skip to main content

प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ से मिले एमएलए व्यास, बीकानेर संगठन पर बात

RNE Bikaner.

भारतीय जनता पार्टी बीकानेर शहर के नेताओं में एक फोटो ने हलचल पैदा कर दी। यह फोटो है बीकानेर पश्चिम के विधायक जेठानन्द व्यास और भाजपा भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ के बीच हुई मुलाकात का। हालांकि एमएलए और प्रदेशाध्यक्ष की मुलाकात समान्य बात है लेकिन इस मुलाकात का अंदाज और टाइमिंग दोनों बहुत महत्वपूर्ण है।

जानिए कहां, कैसी मुलाकात :  

दरअसल गुरुवार को बीकानेर (पश्चिम) विधायक जेठानंद व्यास ने जयपुर में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ से मुलाकात की।

व्यास के प्रवक्ता ने बाकायदा इस मुलाकत का फोटो जारी किया। बताया, इस मुलाकत के दौरान राठौड़ के साथ प्रदेश और शहर जिले के संगठनात्मक मुद्दों पर चर्चा की। आगामी दिनों में होने वाली संगठनात्मक नियुक्तियों में पार्टी के जमीन से जुड़े कार्यकर्ताओं की प्राथमिकता देने के लिए कहा है।

बेचैनी इसलिए बढ़ी :

दरअसल प्रदेश संगठन सहित बीकानेर में भी संगठनात्मक बदलाव की चर्चा है। इस बीच अध्यक्ष पद के कई दावेदार सामने आ रहे हैं। अलग-अलग दावेदारों को अलग-अलग नेताओं का समर्थन भी प्राप्त है। इन सबके बीच बीकानेर पश्चिम के विधायक जेठानन्द व्यास और बीकानेर पूर्व की एमएलए सिद्धी कुमारी के बीच हुई एक मुलाकत भी चर्चा में रही है।

बताया जाता है की इस मुलाकात में दोनों विधायकों ने अध्यक्ष पद के नाम पर चर्चा की। चर्चा में चल रहे एकाध नाम पर असहमति भी बनी।

विधायक दे चुके हैं चुनावी फीडबैक :

जानकार बताते हैं कि एमएलए जेठानन्द प्रदेश संगठन को चुनाव में सक्रिय और निष्क्रिय रहे पदाधिकारियों, नेताओं के बारे में भी संगठन को फीडबैक दे चुके हैं। अभी हुई मुलाकात में भी उन्होंने संगठन में सक्रिय और जमीनी कार्यकर्ताओं की जानकारी दी। यही वजह है कि इस मुलाकत को लेकर बीकानेर में चर्चाओं का बाजार गरम हो गया है।

यह भी पढ़े :