ईंटों के खाली भट्टे के चारों को तारबंदी करवाने की जताई आवश्यकता
RNE, BIKANER .
बीकानेर (पश्चिम) विधायक श्री जेठानंद व्यास ने सुजानेदसर स्थित गहलोत पाईप फैक्ट्री के पास ईंटों के पुराने खाली भट्टे की तारबंदी करवाने के लिए जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि को पत्र लिखा है।
विधायक ने बताया कि वार्ड नं. 3 स्थित गहलोत पाईप फैक्ट्री के पास ईंटों का पुराना खाली भट्टा है, जिसमें शहरी का गन्दा पानी इकट्ठा होता है। स्थानीय निवासियों द्वारा उन्हें अवगत करवाया गया कि इस गड्डे के चारों और ना चार दिवारी की हुई है, ना ही तारबंदी है।
उन्होंने बताया कि मौका मुआयना करने पर पाया गया कि यहां चारों तरफ तारबंदी नहीं होने के कारण बड़ी दुर्घटना व जान माल की हानि होने की संभावना रहती है। कार्य की गंभीरता को देखते हुए अतिशीघ्र इस स्थान के चारों तरफ तारबंदी करवाने के लिए जिला प्रशासन को लिखा है।