
विधायक मोबाइल से भी कर सकेंगे विकास कार्यो की अनुशंसा, इसके लिए सरकार ने दो नए एप शुरू कर दिए हैं
RNE Network.
विधायक क्षेत्रीय विकास योजना के तहत विकास कार्यों और उनके लिए राशि की अनुशंसा अब विधायक मोबाइल ऐप से कर सकेंगे। इसके साथ ही स्वीकृत किये गए कार्यो की भौतिक प्रगति भी मोबाइल एप पर देख सकेंगे।नये वित्तीय वर्ष में सभी भुगतान ई – पोर्टल के माध्यम से ही किये जायेंगे। ग्रामीण विकास विभाग से जुड़ी योजनाओं का कार्य ई – वर्क के माध्यम से किया जा रहा है। अब ई – वर्क 2.0 और ई – वर्क मोबाइल ऐप शुरू किया गया है।
हाल ही इसकी गाइड लाइन जारी करने के साथ ही इसे लागू कर दिया गया। इस व्यवस्था के लागू होने के बाद अंतिम भुगतान के आधार पर कार्य पूर्णता प्रमाण पत्र भी स्वतः जारी हो जाएंगे।