Skip to main content

आरोपियों ने पिछले एक वर्ष मे करीब 150 मोबाईल छिनने व 20-25 मोटरसाईकिल चोरी की वारदातें कबूली

RNE, BIKANER.

शहर में लगातर हो रही मोबाईल स्नेचिंग और मोटरसाईकिल चोरी की वारदातों का खुलासा करते हुए पुलिस ने 3 युवकों से क़रीब 25 लाख़ रुपए के मोबाइल जब्त किए हैं। जब्त किए गए 50 मोबाइल विभिन्न कम्पनियों के है। एसपी तेजस्वी गौतम ने पत्रकारों को बताया कि पकड़े गए तीनों आरोपियों ने शहर के विभिन्न थानों क्षेत्रों से एक साल के दौरान मोबाइल स्नेचिंग की वारदातें कबूल की है।

एसपी ने बताया कि लगातार हो रही वारदातों के बाद डीएसटी प्रभारी कुलदीप चारण के नेतृत्व में टीम गठित कर जाहिर उर्फ बाबु उर्फ कप्तान, विश्वजित, सोहिब उर्फ भोमा को गिरफतार कर इनके कब्जे से करीब 50 चोरी के स्मार्टफोन (मोबाईल) व एक मोटरसाईकिल तथा मोटरसाईकिल के पार्टस बरामद किये गये है। पुछताछ मे मुल्जिमानो ने शहर बीकानेर मे विगत वर्ष मे करीब 150 मोबाईल छिनने व 20-25 मोटरसाईकिल चोरी की वारदाते कबूल की है। गिरोह में शामिल अन्य लोगों के बारे में आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

इनको किया गिरफतार :

1. जाहिर उर्फ बाबु उर्फ कप्तान पुत्र तालिब उर्फ धोलू जाति भिश्ती मुसलमान उम्र 21 साल निवासी कोटगेट मदिना मस्जिद के पास पुलिस थाना कोटगेट जिला बीकानेर।

2. विश्वजित पुत्र अजीतसिंह जाति राजपुत उम्र 19 साल निवासी कृपाल भैरू मंदिर के पास सर्वाेदया बस्ती पुलिस थाना मुक्ताप्रसाद नगर जिला बीकानेर।

3. सोहिब उर्फ भोमा पुत्र सफीक पठान उम्र 19 साल निवासी सुखदेव मोची के घर के पास सर्वोदया बस्ती पुलिस थाना मुक्ताप्रसाद नगर जिला बीकानेर।