देशभर के मोबाईल यूजर्स के लिए सरकार का बड़ा फैसला,कॉल फॉरवार्डिंग सेवा आज से बंद
आरएनई, नेशनल ब्यूरो।
देश में लगातार बढ़ रहे ऑनलाइन फ्रॉड पर रोक लगाने के लिए दूरसंचार विभाग ने निजी कंपनियों को आदेश दिए है कि 15 अप्रैल तक (USSD) आधारित कॉल फॉरवार्डिंग की सर्विस बंद कर दी जाएगी लेकिन आधिकारिक आदेशों में इसे वैकल्पिक रूप से फिर से शुरू करने के लिए भी कहा गया है।
क्या होती है कॉल फॉरवार्डिंग ?
कॉल फॉरवार्डिंग सर्विस के जरिये आप अपने फोन कॉल को *401# डायल कर किसी दूसरे नंबर पर फारवर्ड कर सकते थे। इस सर्विस के दुरुपयोग से काफी ऑनलाइन धोखाधड़ी होने लगी थी।