Movie prime

टार्गेट 400 के लिए मंत्रियों को मिले स्पष्ट निर्देश

 
आरएनई, नेशनल ब्यूरो।  अभी लोकसभा चुनाव होने बाकी है मगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मंत्रियों को अगली सरकार के काम के लिए जानकारी मांग ली है। पीएम मोदी ने सभी मंत्रियों को कहा है कि वे अपनी आगे के 100 दिनों की कार्ययोजना बनायें। टार्गेट 400 के लिए मंत्रियों को मिले स्पष्ट निर्देश इसके साथ ही उन्होंने इन मंत्रियों को अगले 5 साल का रोड मैप भी देने के लिए कहा है। भाजपा आश्वस्त है कि लोकसभा चुनाव 2024 में उसे बहुमत मिलना और सरकार लगातार तीसरी बार बननी तय है। इसी कारण वे हर मंत्रालय की 100 दिन की कार्ययोजना व 5 साल का रोड मैप तैयार करा रहे हैं। टार्गेट 400 के लिए मंत्रियों को मिले स्पष्ट निर्देश टार्गेट 400 के लिए मंत्रियों को मिले स्पष्ट निर्देश टार्गेट 400 के लिए मंत्रियों को मिले स्पष्ट निर्देश

FROM AROUND THE WEB