मोदी ने कैबिनेट मंत्रियों को 5 साल का ब्लूप्रिंट और 100 दिनों की कार्ययोजना भी बनाकर देने को कहा
RNE, NATIONAL BUREAU .
पीएम मोदी ने कैबिनेट मंत्रियों को नया टास्क दिया है। जिसे आचार संहिता लगने से पहले हर हाल में पूरा करना होगा। जानकारी के अनुसार पीएम मोदी ने तमाम कैबिनेट मंत्रियों को दो हफ्ते में 2029 का ब्लूप्रिंट तैयार करने को सख़्त हिदायत दी है।
दरअसल पीएम ने सभी कैबिनेट मंत्रियों को यह निर्देश दे दिया कि वे सभी अपने-अपने मंत्रालयों के लिए अगले पांच साल में किए जाने वाले कार्यों का ब्लूप्रिंट तैयार करके उन्हें दें। उन्होंने अपने कैबिनेट सहयोगियों से अगले 100 दिनों की कार्ययोजना भी बनाकर देने को कहा है। प्रधानमंत्री के इन निर्देशों को कुछ ही हफ्ते में शुरू होने वाले लोकसभा चुनावों से जोड़कर देखा जा रहा है।
कैबिनेट बैठक में प्रधानमंत्री से यह निर्देश मिलने के बाद सभी मंत्रियों ने अपने-अपने मंत्रालय के अधिकारियों को इस काम में लगा दिया है। इस संदर्भ में मंत्रालयों में बैठकों का दौर भी शुरू हो गया जिसमें केंद्रीय मंत्री के अलावा संबंधित विभाग के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हो रहे हैं।
ये है पीएम का मक़सद
2024 से 2029 का ब्लूप्रिंट तैयार करने के संदर्भ में सभी मंत्रियों को कहा है कि इसे तैयार करते वक्त इस बात का ध्यान रखें कि चुनाव के बाद अगर कोई नया व्यक्ति भी मंत्री बनता है तो वह उन कार्यों को आगे बढ़ा सके।
चुनाव आयोग की ओर से लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा का समय बिल्कुल पास आ गया है तो फिर अगले पांच साल का ब्लूप्रिंट तैयार करने की आखिर राजनैतिक वजह क्या है? इस बारे में एक केंद्रीय मंत्री कहते हैं, “प्रधानमंत्री का उद्देश्य यह हो सकता है कि मंत्रालयों के हिसाब से जो ब्लूप्रिंट उन्हें मिलेगा, उसके आधार पर पॉलिसी के स्तर पर निरंतरता बनाए रखने का एक रोडमैप तैयार हो जाएगा और चुनावों के बाद अगर किसी मंत्रालय को नए मंत्री मिलेंगे तो भी तेजी से काम करने के लिए एक बना-बनाया रोडमैप उनके सामने होगा।