Skip to main content

मोदी सरकार की वर्षगांठ पर भाजपा द्वारा एक माह तक चलेगा घर-घर सिंदूर पहुंचाने का अभियान

  • 9 जून से एक माह तक चलेगा भाजपा का ये अभियान
  •  सांसद, मंत्री करेंगे पदयात्रा, सांसद रोज करेंगे पदयात्रा

RNE, NETWORK.

ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को भाजपा अब घर घर तक पहुंचाने की तैयारी कर रही है। इसके तहत महिलाओं को उपहार के रूप में सिंदूर दिया जाएगा। 9 जून से इसकी शुरुआत होगी। 

इस दिन नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री के रूप में तीसरी बार शपथ ली थी। इस अभियान में भाजपा का मूल मकसद है मोदी सरकार की उपलब्धियों को घर घर पहुंचाना। जनसंपर्क के लिए महिलाओं को सिंदूर भेंट किया जाएगा। ऑपरेशन सिंदूर को प्रमुख रख इसके पेम्पलेट भी बांटे जायेंगे। 

इस अभियान में केंद्र का हर मंत्री, एनडीए के सांसद और एनडीए के वरिष्ठ पदाधिकारी शामिल होंगे। एक महीने के इस कार्यक्रम में लोकसभा सांसद अपने क्षेत्र में 15 से किमी तक पदयात्रा करेंगे और मंत्री हफ्ते में 2 दिन 20 से 25 किमी की यात्रा कर संपर्क करेंगे।करेंगे।