ताबड़तोड़ लोकार्पण-शिलान्यास: अर्जुनराम मेघवाल करेंगे बीकानेर में आंबेडकर लाइब्रेरी का उद्घाटन
आरएनई, बीकानेर-नेटवर्क।
भारतीय लोकतंत्र के सबसे बड़े पर्व ‘लोकसभा चुनाव’ का आगाज आज से होने वाला है। चुनाव आयोग आज दोपहर को लोकसभा चुनाव 2024 की तिथियां घोषित करेगा। इसके साथ आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगी। यह आचार संहिता चुनाव नतीजे जारी होने तक रहेगी। मतलब यह कि अब सरकार के पास नई घोषणाएं करने का वक्त नहीं रहेगा।ऐसे में आचार संहिता लगने से पहले देशभर में लोकार्पण-शिलान्यास के ताबड़तोड़ आयोजन हो रहे हैं। प्रधानमंत्री से लेकर सांसद-मंत्री तक अपने इलाकों में आयोजन कर रहे हैं। इसी कड़ी में बीकानेर के सांसद एवं मंत्री अर्जुनराम मेघवाल भी बीकानेर पहुंचे।ये उद्घाटन शिलान्यास कर रहे मेघवाल:
केन्द्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल बीकानेर के की कांता खतूरिया कॉलोनी में डा.बी.आर.आंबेडकर लाइब्रेरी-ऑडिटोरियाम का शिलान्यास कर रहे हैं। वे शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिर (जनता क्लीनिक) का भी उद्घाटन करेंगे। इसी दिन विधायक ताराचंद सारस्वत की माताजी की स्मृति में बने औषधि वितरण केन्द्र-जल मंदिर का लोकार्पण हो रहा है।प्रधानमंत्री ने लिखी चिट्ठी:
दूसरी ओर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आचार संहिता लागू होने से पहले लिखा गया एक पत्र वायरल हो रहा है। इसमें प्रधानमंत्री मोदी ने विकसित भारत संकल्प का जिक्र करने के साथ ही 10 साल में किये काम गिनाये हैं। आगे के लिए समर्थन सहयोग मांगा है।