नागौर निवासी की मंकी पॉक्स की रिपोर्ट आई नेगेटिव
RNE, NETWORK.
प्रदेश के लोगों के लिए स्वास्थ्य को लेकर राहत की खबर आई है। दुबई से जयपुर आये युवक की मंकी पॉक्स की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। उस युवक को मंकी पॉक्स नहीं है।
नागौर का ये 20 वर्षीय युवक दुबई से आया था और जयपुर एयरपोर्ट पर उतरा था। वहां चिकित्सकों ने इसकी जांच की तब उसे बुखार था और शरीर पर खून के चकते थे। उसे तुरंत अस्पताल भेजा गया और मंकी पॉक्स के लक्षण देखते हुए सेंपल जांच के लिए भेजा गया।
इस युवक को सेंपल की जांच आने तक आरयूएचएस अस्पताल में आइसोलेशन में रखा गया था। अब नागौर के इस 20 वर्षीय युवक की मंकी पॉक्स की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। जांच में उसे चिकन पॉक्स होना पाया गया है। एयरपोर्ट पर स्वास्थ्य जांच के बाद उस युवक को रोक लिया गया था।