
नहीं दिखा चांद, पहला रोजा अब रविवार को, पाक महीनें रमजान की शुरुआत रविवार से
RNE Network
मुस्लिम समाज के पवित्र व पाक समझे जाने वाले महीने रमजान की शुरुआत रविवार से होगी। ये महीना हर मुस्लिम के लिए खास मायने रखता है। इस महीनें में मुस्लिम समाज के लोग रोजा रखते हैं, नमाज अदा करते हैं। गरीबों की दान पुण्य से मदद करते हैं।दिन भर भूखे प्यासे रहकर सब्र का इम्तिहान देने का पाक महीना रमजान इस बार रविवार से आरम्भ होगा। समाजजन इस दिन पहला रोजा रखेंगे। हिलाल कमेटी, जयपुर के कन्वीनर और चीफ काजी खालिद उस्मानी की मौजूदगी में शुक्रवार शाम को जामा मस्जिद में बैठक हुई। इस दौरान चांद न दिखने की तस्दीक की गई।