उप जिला शिक्षा अधिकारी बोड़ा ने पूर्वाभ्यास तैयारियों का लिया जायजा
RNE, Bikaner.
स्वाधीनता दिवस पूर्व तैयारी अभ्यास कार्यक्रमों के योग पूर्वाभ्यास का आज उप जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक मुख्यालय शारीरिक शिक्षा अनिल बोड़ा ने निरीक्षण किया।
स्थानीय चौपड़ा स्कूल प्रांगण में चल रहे इस अभ्यास में कुल 400 से भी अधिक छात्र,छात्रा योग की विभिन्न विधाओं का योग प्रशिक्षक रामेंद्र हर्ष और ड्रम पर श्याम लाल शर्मा के साथ शारीरिक शिक्षको के निर्देशन में अभ्यास कर रहे थे।
इस अवसर पर बोड़ा ने संबोधित करते हुए कहा कि योग सभी के जीवन का एक नियमित क्रिया वाला कार्य होना चाहिए जो अच्छे स्वास्थ्य के साथ मानसिक तनाव से मुक्त रखता है और सकारात्मक ऊर्जा का निशुल्क स्त्रोत है।
इसके बाद महर्षि दयानंद सरस्वती बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित हो रहे घूमर नृत्य अभ्यास का भी बोड़ा ने निरीक्षण किया जिसमे 150 से अधिक छात्रा मंजू थानवी के निर्देशन में अभ्यास कर रही थी। इस अवसर पर प्रिंसिपल मंजुलता और हिमांशु दाधीच भी उपस्थित थे। स्वाधीनता दिवस पूर्व अभ्यास का आगे भी रोजाना लगातार निरीक्षण चलेगा।