राजस्थान में बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाता पोस्टल बैलेट से मतदान करेंगे
आरएनई,स्टेट ब्यूरो।
सूबे में इस बार लोकसभा चुनावों में 58 हज़ार से अधिक मतदाता घर से मतदान करेंगे। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं के लिए राज्य में ‘होम वोटिंग’की व्यवस्था की गई है। पहले चरण की वोटिंग के लिए 26,371 वरिष्ठ नागरिकों और 9,171 दिव्यांग ने घर से मतदान करेंगे। मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि बुधवार को होम वोटिंग का रजिस्ट्रेशन कार्य समाप्त हो जायेगा। बुजुर्ग और दिव्यांग के लिए ‘होम वोटिंग’की व्यवस्था की गई है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि रजिस्टर्ड होम मतदाताओं की लिस्ट को रिटर्निंग अधिकारी सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों और प्रत्याशियों के साथ 1 अप्रैल तक साझा करेंगे। बूथ लेवल के अधिकारी सभी 25 लोकसभा क्षेत्रों में होम वोटर्स का रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरा कर रहे हैं।
गुप्ता ने बताया कि होम वोटिंग के लिए स्पेशल टीम का गठन किया जाएगा. स्पेशल टीम रजिस्टर्ड होम मतदाताओं के निवास पर पहले चरण में पहुंचेगी। इस दौरान राजनीतिक दल और उम्मीदवार मौजूद रहेंगे। निवास पर होम मतदाता पोस्टल बैलेट से मतदान करेंगे।