Skip to main content

एक किलो से अधिक सोना भी, बड़ी मात्रा में चांदी भी मिली

RNE NETWORK

चितौड़गढ़ के श्रीसांवलियाजी में भगवान सांवरा सेठ के भंडार की गणना के अंतिम चरण में 30 लाख 30 हजार 53 रुपये की गणना की गई। इस प्रकार भंडार से कुल 16 करोड़ 98 लाख 80 हजार 926 रुपये प्राप्त हुए।


भंडार से 13 करोड़ 34 लाख 79 हजार 553 रुपये व ऑनलाइन एवं भेंट कक्ष से 3 करोड़ 64 लाख 1 हजार 373 रुपये प्राप्त हुए। इसी प्रकार दान में कुल एक किलोग्राम से अधिक सोना व 88 किलोग्राम से अधिक चांदी भी प्राप्त हुई। भंडार से 862 ग्राम 500 मिलीग्राम सोना व 36 किलो 15 ग्राम चांदी प्राप्त हुई। वहीं भेंट कक्ष में 195 ग्राम सोना व 52 किलो 662 ग्राम चांदी प्राप्त हुई।