
Moscow : FSB मुख्यालय के बाहर राष्ट्रपति पुतिन के काफिले की लिमोजिन कार में धमाके के साथ विस्फोट
RNE Network.
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के काफिले में शामिल लिमोजिन कार में धमाके के साथ विस्फोट हो गया। घटना की सूचना के साथ ही वीडियो-फोटो भी वायरल हो रहे हैं। इसके साथ ही यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की का वह बयान भी लोगों के जेहन में घूम रहा है जिसमें उन्होने पुतिन की मौत होने का बारे में कहा था। हालांकि विस्फोट के वक्त पुतिन इस कार या इसके आस-पास भी कहीं नहीं थे इसके बावजूद सवाल उठ रहा है कि कहीं यह घटना व्लादीमीर पुतिन की हत्या करने की कोशिशों से तो नहीं जुड़ी थी।मामला यह है :
दरअसल मॉस्को में पुतिन के काफिले की एक लग्जरी लिमोजिन कार में ब्लास्ट हुआ। यह धमाका खुफिया एजेंसी FSB के मुख्यालय के बाहर हुआ। बताया जाता है कि इंजन में आग लग गई थी और पूरी गाड़ी इसकी चपेट में आ गई। हालांकि घटना के वक्त पुतिन न तो इस कार के आस-पास थे और न ही यह कार उनके किसी काफिले में शामिल थी। अलबत्ता राष्ट्रपति पुतिन अक्सर लिमोजिन कार का इस्तेमाल करते रहते हैं।जेलेंस्की का बयान चर्चा में :
इस हादसे के साथ ही यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की का 26 मार्च को पेरिस में दिया गया इंटरव्यू चर्चा में है। जेलेंस्की ने कहा था, जल्द ही पुतिन की मौत हो जाएगी और फिर सब कुछ खत्म हो जाएगा। जेलेंस्की ने कहा था, पुतिन जिंदगी भर सत्ता में बने रहना चाहते हैं। उनकी महत्वाकांक्षाएं यूक्रेन तक सीमित नहीं हैं, बल्कि उनका पश्चिमी देशों से भी सीधा टकराव हो सकता है।