Movie prime

घर के आगे, मंदिर के सामने अथवा घर में घुसकर समान व मोटरसाइकिल ले गए

 
आरएनई,बीकानेर। जिले में सक्रिय दो पहिया वाहन चोर गिरोह दिनदहाड़े वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहा है,परंतु पुलिस को अभी तक इस चोर गिरोह का कोई सुराग नहीं मिला । बीते 24 घंटे में जिले भर से चार मोटरसाइकिल चोरी हो गए। घर के आगे, मंदिर के सामने अथवा घर में घुसकर समान व मोटरसाइकिल ले गएकोटगेट पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार बिदासर बारी क्षेत्र निवासी हर्ष सोनी ने लिखित रिपोर्ट दी है कि उसने अपना पल्सर मोटरसाइकिल घर के आगे खड़ा किया था, जिसे अज्ञात चोर चोरी कर ले गए। घर के आगे, मंदिर के सामने अथवा घर में घुसकर समान व मोटरसाइकिल ले गएएक अन्य मामले में जितेंद्र भाटी की ओर से कोटगेट पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया है कि वह तोलियासर भेरूजी मंदिर के दर्शन करने आया था तथा उसने अपना मोटरसाइकिल मंदिर के बाहर खड़ा कर दिया। दर्शन कर वापस लौटा तो मोटरसाइकिल यथा स्थान पर नहीं मिली । घर के आगे, मंदिर के सामने अथवा घर में घुसकर समान व मोटरसाइकिल ले गएएक अन्य मामले में नाल छोटी निवासी लालाराम नायक ने नाल पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया है कि अज्ञात चोर नाल छोटी से उसकी मोटरसाइकिल चोरी कर ले गए । जबकि बीकमपुर निवासी विनय गुप्ता ने बज्जू थाने को लिखित रिपोर्ट दी है की अज्ञात जो ताले तोड़कर घरेलु सामान और मोटरसाइकिल चोरी कर ले गए । पुलिस ने चारों अभियोग पंजीबद्ध कर अनुसंधान शुरू कर दिया है। घर के आगे, मंदिर के सामने अथवा घर में घुसकर समान व मोटरसाइकिल ले गए