Skip to main content

Mount Abu : हजारों पेड़ जले, एक किलोमीटर में फैली आग, 300 भालुओं सहित हजारों जानवरों-पक्षियों पर संकट

RNE, AbuRoad.

राजस्थान के इकलौते हिल स्टेशन माउंट आबू के जंगलों में लगी आग भीषण रूप ले चुकी है। अब तक सामने आई जानकारी के मुताबिक एक किमी के दायरे में हजारों पेड़ जल चुके हैं। यहां नेसर्गिक रूप से रह रहे लगभग 300 भालुओं, हजारों दूसरे जानवरों और पक्षियों पर मौत का खतरा मंडरा रहा है। अब तक कितने जानवर-पक्षी काल का ग्रास बन चुके यह यह जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन वन अधिकारियों, पर्यावरणविदों सहित अधिकारियों और आम लोगों में आग को लेकर चिंता बढ़ रही है। जल्द ही इस पर काबू नहीं पाया गया तो बड़ा नुकसान हो सकता है। अलबत्ता एयरफोर्स-आर्मी के जवान रातभर से आग पर काबू पाने में जुटे हैं।मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक शनिवार दोपहर से सुलगी आग में जंगल का काफी बड़ा एरिया जलकर खाक हो गया है। जंगल का बड़ा हिस्सा धुएं से भरा है और छोटे-छोटे एरिया में आग लगी हुई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि आग की तीव्रता इतनी अधिक है कि बहुत सारे जानवरों के जलने की आशंका है। आग बुझाने में एयरफोर्स, आर्मी और सीआरपीएफ के जवानों की भी मदद ली गई है।वन विभाग के अनुसार माउंट आबू के छीपाबेरी एरिया में दोपहर 2 बजे आग की जानकारी मिली थी। हवा तेज होने के कारण शाम 5 बजे तक आग करीब 100 हेक्टेयर (एक वर्ग किमी.) एरिया में फैल गई। आबूरोड से करीब 17 किलोमीटर दूर गंभीरी नदी के नाले से आग नजर आने लगी थी। आग के कारण माउंटआबू-आबूरोड का ट्रैफिक प्रभावित न हो इसलिए सीआरपीएफ जवानों की मदद ली गई।