Skip to main content

महादेव बेटिंग ऐप के विरोध में उतरे सांसद अरुण गोविल, बेटिंग ऐप के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की

RNE Network.

महादेव बेटिंग ऐप के खिलाफ अब राजनेता भी खुलकर उतर गए हैं। रामायण सीरियल में राम की भूमिका निभाने वाले भाजपा के मेरठ से सांसद अरुण गोविल ने इस बेटिंग ऐप के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।भाजपा सांसद अरुण गोविल ने केंद्र सरकार से महादेव बेटिंग ऐप के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की है। गोविल ने कहा है कि युवाओं पर इससे बुरा असर हो रहा है। युवा हमारे देश का भविष्य है। उनको बचाना जरुरी है। सांसद का कहना है कि महादेव बेटिंग ऐप से जुड़कर युवा अपना जीवन बर्बाद कर रहे हैं। इस कारण इस ऐप के खिलाफ कड़ीं कार्यवाई की जानी चाहिए।