Movie prime

जर्मनी से लौटते ही SIT ने किया था गिरफ्तार, प्रज्ज्वल की मां से भी होगी पूछताछ

 
  • जर्मनी से आते ही एसआइटी ने पकड़ा
  • सांसद की मां से भी होगी पूछताछ
  • एसआइटी व रेवन्ना को नोटिस
आरएनई, नेशनल ब्यूरो कर्नाटक के बहुचर्चित सेक्स स्कैन्डल में महिलाओं के यौन उत्पीड़न के आरोपी हासन के सांसद प्रज्ज्वल रेवन्ना को 6 जून तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। जर्मनी के म्यूनिख से देर रात बेंगलुरु पहुंचते ही विशेष जांच दल ' एसआइटी ' ने उन्हें गिरफ्तार कर शुक्रवार को अदालत में पेश किया। जर्मनी से लौटते ही SIT ने किया था गिरफ्तार, प्रज्ज्वल की मां से भी होगी पूछताछ बलात्कार के मामले में अदालत ने प्रज्ज्वल के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया था। अदालत में पेश करने से पहले पुलिस उन्हें स्वास्थ्य जांच के लिए बॉरिंग एवं लेडी कर्जन अस्पताल ले गई। इस मामले में एसआइटी प्रज्ज्वल की मां भवानी रेवन्ना से भी पूछताछ करेगी। जर्मनी से लौटते ही SIT ने किया था गिरफ्तार, प्रज्ज्वल की मां से भी होगी पूछताछ एसआइटी व रेवन्ना को नोटिस कर्नाटक उच्च न्यायालय ने शुक्रवार को पूर्व मंत्री एच डी रेवन्ना व प्रज्ज्वल से जुड़े अश्लील वीडियो और यौन उत्पीड़न मामले में जांच कर रही एसआइटी की ओर से दायर याचिकाओं पर दोनों को नोटिस जारी किए। रेवन्ना ने अपने खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज किए जाने को चुनोती दी है। जबकि एसआइटी ने इस मामले में विशेष अदालत से रेवन्ना को दी गई जमानत को रद्द करने की मांग की है। जर्मनी से लौटते ही SIT ने किया था गिरफ्तार, प्रज्ज्वल की मां से भी होगी पूछताछ जर्मनी से लौटते ही SIT ने किया था गिरफ्तार, प्रज्ज्वल की मां से भी होगी पूछताछ जर्मनी से लौटते ही SIT ने किया था गिरफ्तार, प्रज्ज्वल की मां से भी होगी पूछताछ जर्मनी से लौटते ही SIT ने किया था गिरफ्तार, प्रज्ज्वल की मां से भी होगी पूछताछ