Skip to main content

सांसद शशि थरूर की याचिका पर आज सुनवाई होगी

RNE, NETWORK. 

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व केरल के तिरुअनंतपुरम से सांसद शशि थरूर की एक याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई होगी। ये मामला उनके पीएम पर दिए गए एक बयान से जुड़ा हुआ है।

सुप्रीम कोर्ट में इस मामले पर सांसद थरूर ने याचिका दायर की थी, उसी पर आज सुनवाई शुरू होगी। इस याचिका में दिल्ली हाईकोर्ट के फैसले को चुनोती दी गई है। हाईकोर्ट ने पीएम नरेंद्र मोदी पर की गई टिप्पणी के लिए उनके खिलाफ मानहानि की कार्यवाही रद्द करने से इंकार कर दिया था।

थरूर ने दिल्ली हाईकोर्ट में पहले मानहानि की कार्यवाही को अनुचित बताते हुए याचिका दायर की थी और वो खारिज हो गई थी। अब सुप्रीम कोर्ट में हाईकोर्ट के फैसले को चुनोती दी गई है।