Skip to main content

धक्का-मुक्की में घायल सांसद प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत अस्पताल से डिस्चार्ज

RNE Network

अंबेडकर पर अमित शाह के बयान का विरोध करने वाले विपक्षी सांसदों व सत्ता पक्ष के सांसदों में संसद परिसर में धक्का – मुक्की हुई थी। जिसमें दो सत्तारूढ़ सांसदों को चोट लगी थी। इन दोनों को कल अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया।


संसद परिसर में विपक्ष व एनडीए के सांसदों के बीच हुई धक्का – मुक्की में घायल भाजपा के सांसद प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत को राम मनोहर लोहिया अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। दोनों को सिर में चोट और ब्लड प्रेशर की शिकायत पर 19 दिसम्बर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था।