Skip to main content

BIKANER : स्वयंसेवको ने निकाली पर्यावरण चेतना रैली, जागरूकता फैलाने का किया प्रयास

RNE, BIKANER.

राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय, बीकानेर की राष्ट्रीय सेवा योजना की प्रथम एवं द्वितीय इकाइयों के स्वयंसेवको को कार्यक्रम अधिकारी डॉ विनोद कुमारी द्वारा पंच प्राण की शपथ दिलवाई गई।

स्वयंसेवको द्वारा पर्यावरण चेतना रैली निकालकर समाज में जागरूकता फैलाने का प्रयास किया गया। स्वयंसेवकों द्वारा एक पेड़ लगाओ, पर्यावरण बचाओ के नारे भी लगाए गए।

महाविद्यालय प्राचार्य डॉ नंदिता सिंघवी ने स्वयंसेवकों को पर्यावरण संरक्षण एवं पौधारोपण करने हेतु प्रेरित किया।इसके पश्चात इकाई प्रथम एवं इकाई द्वितीय द्वारा गोद ली गई बस्तियों में पौधों का वितरण एवं पौधारोपण किया गया।

इकाई प्रथम एवं इकाई द्वितीय के कार्यक्रम अधिकारी डा. विनोद कुमारी, डा हिमांशु काण्डपाल ने स्वयंसेवकों के साथ प्रताप बस्ती, बड़ा रानीसर बास में बस्ती के लोगों के सहयोग से टीकम, पीपल, नीम, अमलतास , गुलमोहर के पौँधे लगाए गए एवं पंद्रह पौंध वितरित की गई।

कार्यक्रम अधिकारी प्रथम एवं द्वितीय ने अपनी इकाई के 20 स्वयंसेवकों को पौधे अपने घर के नजदीक मंदिर परिसर, पार्क में लगाने हेतु दिए।

इस कार्यक्रम में वरिष्ठ संकाय सदस्य डॉ मंजू मीणा, डॉ राधा सोलंकी, श्रीमती तनुजा कंवर एवं इकाई प्रथम एवं द्वितीय के स्वयंसेवक अंजलि,ममता,चेल्सी, भावना ,पूजा, मुस्कान ,अंशु ,हितेषी ,कुसुम मनीषा सहित महाविद्यालय के अन्य छ्त्राएं एवं स्वयंसेवक भी उपस्थित रहे।