महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय मे एनसीसी कैडेट्स का निरक्षण एवं रैंक सेरेमनी
आरएनई,बीकानेर।
महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय में मंगलवार को एनसीसी की छात्राओं को रैंक प्रदान की गई और इस दौरान 3 राज गर्ल बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल नवदीप सिंह बेदी, सूबेदार मेजर धर्मपाल सिंह व 7 राज बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल जॉनी थॉमस का प्राचार्य नंदिता सिंघवी, डॉ. रिचा मेहता, डॉ श्रीकांत व्यास, वह अन्य स्टाफ मेंबर ने माल्यार्पण कर स्वागत किया।कार्यक्रम संचालिका सीटीओ डॉ कविता जोशी(एनसीसी इंचार्ज) , डॉ रिचा मेहता ऋचा मेहता व नैना टांक की देखरेख में हुआ। कैडेट माया जनागल ने नयनाभिराम सांस्कृतिक प्रस्तुति दी। उत्कृष्ट प्रदर्शन वाले 12 कैडेट्स को रैंक दी गई जिसमें आरडीसी रिटर्न किरण शेखावत को सीनियर अंडर ऑफिसर, केडेट परमप्रीत कौर व आशु डाकुआ को अंडर ऑफिसर, कैडेट पूजा राजपुरोहित, मानसी पारिक, किरण गौर को सार्जेंट, कैडेट अलीशा खान , जया गॉड , मनीषा बिश्नोई को कोरपरल तथा कैडेट अंजू शर्मा, पलक मोटवानी व तनिष्का सुरावत को लांस कोरपरल की रैंक मिली।कमांडिंग ऑफिसर बेदी सर व जॉनी सर ने अपने उद्बोधन में कैडेट्स का मनोबल बढ़ाते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की तथा उन्हें डिफेंस सर्विसेज के लिए प्रोत्साहित किया । अंत में प्राचार्य नंदिता सिंघवी अतिथियों का स्वागत कर और धन्यवाद ज्ञापित किया।