Skip to main content

Mufti Shah Meer को मस्जिद से निकलते ही गोली मारी, मुफ्ती ने कुलभूषण जाधव को अगवा करवाया था

RNE Network.

पाकिस्तान के ब्लूचिस्तान में अज्ञात हमलावरों ने एक शख्स की उस वक्त गोली मारकर हत्या कर दी जब वह मस्जिद से बाहर निकल रहा है। मृतक मुफ्ती शाह मीर था, वही शाह मीर जिसने भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को अगवा कराने में ISI की मदद की थी। पाकिस्तानी अखबार डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक शुक्रवार रात को नमाज के बाद वह मस्जिद से बाहर निकल रहा था। तभी बाइक सवार हमलावरों ने घात लगाकर उस पर हमला कर दिया और कई बार गोली मारी। गोली लगने के बाद उसे अस्पताल ले जाया गया था, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।क्या है जाधव-मुफ्ती कनेक्शन :

दरअसल भारतीय नौसेना के रिटायर्ड अधिकारी कुलभूषण जाधव को ईरान से अगवा कर लिया गया था। वे रिटायरमेंट के बाद ईरान में व्यापार कर रहे थे। अगवा करने में मुफ्ती शाह मीर ने ISI की मदद की थी। पाक सेना ने बताया कि जाधव को ब्लूचिस्तान से गिरफ्तार किया और उन पर जासूसी सहित कई गंभीर आरोप जड़े। इतना ही नहीं पाकिस्तान की अदालत ने अप्रेल 2017 में जाधव को मौत की सजा सुना दी।भारत की ICJ में दस्तक से रूका है मौत का फैसला :

भारत ने पाक अदालत के फैसले को अंतरराष्ट्रीय न्यायालय (ICJ) में चौनौती दी। पाकिस्तान पर वियना संधि के उल्लंघन का आरोप लगाया। कहा, जाधव को निष्पक्ष सुनवाई नहीं दी गई और उनके अधिकारों का उल्लंघन किया गया। इस पर ICJ ने जाधव की फांसी पर रोक लगाते हुए अंतिम निर्णय तक उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने का आदेश दिया। पाकिस्तान को निर्देश दिया कि वह जाधव की सजा पर पुनर्विचार करे। ऐसे में फिलहाल कुलभूषण जाधव पाकिस्तान की जेल में बंद हैं।