Mumbai : SRK को धमकी का फोन करने वाले की पहचान, पुलिस टीम रवाना
Nov 7, 2024, 15:51 IST
RNE Network, Mumbai. हाल ही जन्मदिन मनाने के साथ ही 95 दिन से घर के आगे बैठे एक फैन से मिलकर सुर्खियां बटोर रहे King Khan यानि शाहरुख खान एक बार फिर सुर्खियों में हैं लेकिन इस बार बात चिंताजनक है। चिंता यह है की SRK को जान से मारने की धमकी दी गई है।
ऐसे में बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री अभी तक सलमान को को मिल रही लॉरेंस की धमकियों से परेशान थी, अब शाहरुख को लेकर तनाव बढ़ गया है। पुलिस ने धमकी के मामले को गंभीरता से लिया है और फोन करने वाले की पहचान कर ली है। पता चला ही की फोन रायपुर से आया है।
Mumbai Police की एक टीम इस शख्स की पड़ताल के लिए रायपुर रवाना हुई है। बताया जाता है की धमकी देने वाले आरोपी का नाम फैजान है। मुंबई पुलिस ने इस बारे में रायपुर पुलिस को पहले से ही सूचित कर दिया है। माना जा रहा है कि फैजान को रायपुर से हिरासत में लेकर मुंबई लाया जाएगा।

ऐसे में बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री अभी तक सलमान को को मिल रही लॉरेंस की धमकियों से परेशान थी, अब शाहरुख को लेकर तनाव बढ़ गया है। पुलिस ने धमकी के मामले को गंभीरता से लिया है और फोन करने वाले की पहचान कर ली है। पता चला ही की फोन रायपुर से आया है।
Mumbai Police की एक टीम इस शख्स की पड़ताल के लिए रायपुर रवाना हुई है। बताया जाता है की धमकी देने वाले आरोपी का नाम फैजान है। मुंबई पुलिस ने इस बारे में रायपुर पुलिस को पहले से ही सूचित कर दिया है। माना जा रहा है कि फैजान को रायपुर से हिरासत में लेकर मुंबई लाया जाएगा।

