Skip to main content

Mundawa-Nagaur : सरदार बैंड के साथ शहर की सड़कों पर निकले सेवादार, गायों के लिए 10 लाख जुटाये

RNE Mundawa-Nagaur.

धुनों पर झूमने और डंके पर थिरकने को मजबूर कर देने वाले ये पंजाबी मशक बैंड के कलाकार किसी बारात में नहीं वरन एक खास मकसद से शहर की सड़कों पर निकले हैं। जिस रास्ते से ये गुजर रहे हैं वहां लोग घरों से बाहर आ रहे हैं। बैंड के साथ गले में दुपट्टा डाले चल रहे स्वयंसेवकों का अभिवादन कर रहे हैं। इसके साथ ही इन स्वयं सेवकों को नगदी और सामान भी सौंप रहे हैं। हैरानी की बात है कुछ घंटो की इस यात्रा में लगभग 10 लाख रुपए जुट गए।

दरअसल यह नजारा नागौर के मूण्डवा शहर का है। यहां मकर संक्रांति के मौके पर एक खास शोभायात्रा निकलती हैं। यह यात्रा होती है मूंडवा की वीर तेजाजी गौशाला की। प्रभातफेरी के अंदाज में निकलने वाली इस यात्रा का लोग इंतजार करते हैं और जिन मोहल्लों और घरों के आगे से गुजरती है वहां के लोग खुद को धन्य मानते हुए गौसेवा के लिए आगे बढ़कर दान करते हैं। इस दौर साथ में ट्रेक्टर भी चलता रहता है। इस ट्रेक्टर में गायों के गुड, धान आदि भी रखते हैं।

इन पांच का सम्मान :

यहां एक खास बात और है कि शहर में जगह-जगह गौशाला के लिए दान पेटियां रखी गई हैं। जिन पांच पेटियों से सर्वाधिक दान राशि मिलती हैं उन पांच जगह के संचालकों का अभिनंदन भी होता है। इस बार श्री ट्रेडिंग कंपनी, गजानन्द ट्रांसपोर्ट, श्री वीर तेजा ट्रांसपोर्ट, रामभरोस टी स्टाल और राजकीय चिकित्सालय की टीम टॉप फाइव संग्रहकर्ताओं में शामिल हैं।

यहां से गुजरी शोभायात्रा :

शोभा यात्रा शहर के लाखोलाव तालाब के पास स्थित दूदारामजी की देवल श्री सनातन धर्म संस्कृत महाविद्यालय के चौक से रवाना होकर श्री वागीश्वरी विद्या मंदिर, पनघट रोड़ होते हुए ओसिया माता मंदिर, निंबाड़ा की गली, गांधी चौक, बस स्टैंड, बस स्टेशन रोड, मुख्य बाजार, चौसला चौक, ऊंची गली, पोकंडी, भट्टड़ों का चौक, पंजाबी बाबा की प्याऊ इत्यादि स्थानों से निकली।

ये रहे शामिल :

समाजसेवी महेश बंग, शैतानराम मुंडेल, शिवप्रसाद, सत्यनारायण, जगदीश, मोहन राम, शिवराम मुण्डेल, अजीत, रामकिशोर मुंडेल, ओमप्रकाश बंग, हनुमान दास वैष्णव, मुकेश भोजावत, प्रेम मुंडेल, गणपत राम मुंडेल, राजेंद्र गेपाला, मनोज सहित कई गौ प्रेमियों ने सेवाएं दी।

इतना मिला दान :

टोलियां शहर में भ्रमण करती रही। इस दौरान एक ट्रैक्टर ट्रॉली भरकर अनाज, 50 गुड़ के कार्टून तथा 10 बोरी खल गायों के आहार हेतु लिए दान में सामील रही। साथ ही धर्म प्रेमियों ने मुक्त हस्त से दान किया। गौशाला को करीब 10 लाख रुपए की राशि का दान प्राप्त होना बताया जा रहा है।