Mundwa: Ambuja Cement कंपनी में माल भरने आए हनुमानगढ़ के ड्राइवर का ट्रक में मिला शव
- अनुमान : हॉस्पिटल लाने से 10 घंटे पहले हो गई मौत
RNE Mundwa-Nagaur.
Ambuja Cement कंपनी परिसर में एक ट्रक ड्राइवर की संदिग्ध हालत में मौत का मामला सामने आया है। मृतक ड्राइवर की पहचान हनुमानगढ़ जिला निवासी राजूराम पुत्र विशनाराम के रूप में हुई है।
माल भरने पुकारते रहे, संभाला तो शव मिला :
अंबुजा सीमेंट फेक्ट्री के प्लांट में क्लिकर भरने ट्रक चालक गुरुवार रात को ट्रक लेकर प्लांट में पहुंचा था। गुरुवार रात तथा शुक्रवार को दिन में ट्रक अंबुजा परिसर की पार्किंग में खड़ा रहा।
शुक्रवार शाम को करीब पांच बजे ट्रक का क्लिकर भरने के लिए माइक पर आवाज लगाई गई, लेकिन ट्रक चालक ट्रक लेकर नहीं पहुंचा। इस पर कम्पनी के लोगों ने मौके पर जाकर देखा तो ट्रक चालक अंदर अचेत अवस्था मे पड़ा था। यह देख में गेट पर सूचना दी गई। यहां से 108 पर फोन किया गया। सूचना मिलने पर एम्बुलेंस चालक व ईएमटी एम्बुलेंस 108 लेकर अम्बुजा सीमेंट पहुंचे तो एम्बुलेंस को अंदर आने को कहा गया। ट्रक चालक को मूण्डवा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया। वहां चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर राकेश सिरोही ने उसे मृत घोषित कर दिया। चिकित्सक ने बताया कि शव को देखने पर लग रहा था कि चालक की करीब दस घंटे पहले मौत हो चुकी थी।
ये सवाल हुए खड़े:
- करीब एक रात व दूसरे दिन दोपहर तक ट्रक खड़ा रहा और चालक की कोई हलचल नहीं होने पर किसी का ध्यान क्यों नहीं गया?
- अंदर ऐसी व्यवस्था है या नहीं ताकि कड़ाके की सर्दी में चालक रात बिता सके?
- सीमेंट कम्पनी की खुद की एम्बुलेंस है फिर भी 108 पर सूचना क्यों?
- कम्पनी परिसर में अस्पताल होने के बावजूद ड्राइवर को चिकित्सा सुविधा क्यों नहीं मिली।