Skip to main content

प्रदेश में निकाय चुनाव चरणबद्ध भी हो सकते हैं, मंत्री ने कहा, आपत्तियों के निस्तारण का काम अब अंतिम चरण में

RNE Network.

राज्य सरकार प्रदेश में नगरीय निकाय ( नगर निगम, नगर परिषद, नगरपालिका ) चुनाव नवम्बर में कराने की तैयारी में है। स्वायत्त शासन विभाग की मंशा एक ही माह में एक ही दिन चुनाव कराने की है, इसी आधार पर तैयारी की जा रही है।


जबकि स्वायत्त शासन मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने स्पष्ट किया कि एक साथ चुनाव का मतलब यह नहीं कि एक ही दिन में सभी जगह चुनाव हो। राज्य निर्वाचन आयोग को लगता है कि एक दिन में यह सम्भव नहीं है तो उसे 15 – 20 दिन के भीतर चरणबद्ध तरीके से भी करा सकता है। लेकिन चुनाव एक साथ होना ही कहलायेगा।


गौरतलब है कि सभी नगरीय निकायों में वार्ड परिसीमन और पुनर्गठन का काम तेजी से चल रहा है। जिला प्रशासन की तरफ से तैयार प्रस्ताव पर आम जनता से आपत्तियां मांगी गई थी। इन आपत्तियों के निस्तारण का काम अंतिम चरण में है।