बीकानेर में 02 की हत्या: ताऊ-भाइयों ने पीट-पीट कर मारा, दोहिते को नाना-मामा ने मौत के घाट उतारा
- करमीसर के राजू को कावनी के खेत में भाइयों-ताऊ ने मारा
- निंबी जोधा के दीपेश को महाजन में ननिहाल परिवार ने मार डाला
RNE Network
राजस्थान के बीकानेर से दो लोगों की हत्या के ऐसे मामले सामने आये हैं जिससे रिश्तों पर विश्वास उठने लगा है। आरोप है कि एक मामले में जहां एक शख्स को उसके ताऊ और भाइयों ने पीट-पीटकर मार डाला वहीं दूसरे मामले में ननिहाल आये दोहिते को नाना और मारा ने इतना पीटा कि हॉस्पिटल में उसकी मौत हो गई।
आरोप-करमीसर के राजू को भाइयों-ताऊ ने मारा:
बीकानेर के नाल थाना इलाके के कावनी गांव में बुधवार सुबह एक युवक की हत्या हो गई। प्राप्त जानकारी के मुताबिक मृतक का नाम राजू पुत्र भंवरलाल जाट था। कावनी गांव की रोही में उसका खेत है, समीप ही उसके ताऊ कुंभाराम का खेत है। बताया जाता है कि दोनों के बीच रंजिश थी जो बुधवार सुबह झगड़े में बदल गई। आरोप है कि ताऊ कुंभाराम और उनके बेटों सहीराम, देवीलाल ने राजू जाट पर हमला कर दिया। इतना पीटा कि उसकी मौत हो गई। शव को पीबीएम हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया गया है। नाल थाना प्रभारी महेन्द्र दत्त सहित पुलिस टीम पूरे मामले की छानबीन करने के साथ ही आरोपियों को पकड़ने के लिए दबिश देने में जुट गई है।
जैतपुर आये दीपेश को नाना-मामा ने इतना मारा कि मौत हो गई:
दूसरी घटना महाजन थाना इलाके के जैतपुर गांव की है। यहां अपनी मां उर्मिला के साथ ननिहाल आये दीपेश को उर्मिला के चाचा और चचेरे भाइयों यानी दीपेश के नाना और मामा ने इतना मारा कि पीबीएम हॉस्पिटल में भर्ती करवाना पड़ा। इलाज के दौरान दीपेश के मौत हो गई। दीपेश की मां उर्मिला को भी पीटा गया था। ऐसे में पहले जहां मारपीट का मामला दर्ज करवाया गया था वहीं अब यह मामला हत्या में तब्दील हो गया है।
घटना यह है:
दरअसल निंबी जोधा निवासी उर्मिला का पीहर जैतपुर है। उसके माता-पिता अब दुनिया में नहीं और भाई भी नहीं हैं। ये तीन बहिने हैं। ऐसे में दीवाली के मौके पर बेटे दीपेश के साथ वह पीहर आई थी। आरोप है कि मां-बेटे घर की सफाई कर रहे थे। इसी दौरान उर्मिला के चाचा बुलाकीप्रसाद, चाची व दो चचेरे भाइयों ने लाठी, कुल्हाड़ी आदि से हमला बोल दिया। मां, बेटे दोनों को चोटें आई। दीपेश की हालत गंभीर होने के कारण उसे पीबीएम हॉस्पिटल लाया गया जहां इलाज के दौरान मौत हो गई।