Movie prime

दहला देने वाली घटना: 14 दिन बाद मिला था शव, मारकर बोरे में बंद किया और गोबर में छिपा दिया था शव

 
https://youtube.com/shorts/dLSZXUH2wuw?si=sMHVx6MN0FZFmIns आरएनई, बीकानेर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा अपराधियों के खिलाफ लगभग उसी तरह सख्ती से पेश आते दिख रहे हैं जैसा उत्तरप्रदेश में योगी आदित्यनाथ ने किया। इसका एक उदाहरण है नागौर में हत्या के एक आरोपी के घर चला बुलडोजर। इस सनसनीखेज हत्याकांड में नाबालिग को मारकर बोरे में डाल छिपा दिया गया था। शव लगभग 14 दिन बाद गोबर में मिला। राजस्थान सरकार ने हत्या के आरोपी का घर सोमवार सुबह जमींदोज कर दिया गया। दहला देने वाली घटना: 14 दिन बाद मिला था शव, मारकर बोरे में बंद किया और गोबर में छिपा दिया था शव मामला यह है: नागौर में 17वर्षीय स्कूली छात्र यशराज नायक गुम हुआ तो घरवालों ने ढूंढने की कोशिश। नहीं मिला तो गुमशुदगी दर्ज करवाई लेकिन यशराज नहीं मिला। गायब होने के 14 दिन बाद शनिवार को बदलदेवराम संत नगर में पानी की टंकी के पास गोबर के ढेर में लोगों ने भयंकर बदबू महसूस की। इसकी सूचना पुलिस को दी। गोबर के ढेर को हटाया तो उसमें एक बोरा निकला। बोरे को खोला उसमें नाबालिग का शव मिला। पुलिस ने हत्या के आरोप में बबलू घोसी को हिरासत में लिया। दहला देने वाली घटना: 14 दिन बाद मिला था शव, मारकर बोरे में बंद किया और गोबर में छिपा दिया था शव जीरो टोलरेंस यानी अपराधी के घर बुलडोजर: भजनलाल सरकार ने जीरो टॉलरेंस की नीति पहले घोषित की। ऐसे में अपराधी पर कानूनी कार्यवाही जहां कोर्ट करेगी वहीं प्रशासनिक स्तर पर उसके खिलाफ कार्रवाई करने की कड़ में बबलू घोसी के घर बुलडोजर चलाने का आदेश दिया गया। सोमवार का बुलडोजर चलाकर बबलू का लंबा-चौड़ा घर जमींदोज कर दिया। दहला देने वाली घटना: 14 दिन बाद मिला था शव, मारकर बोरे में बंद किया और गोबर में छिपा दिया था शव दहला देने वाली घटना: 14 दिन बाद मिला था शव, मारकर बोरे में बंद किया और गोबर में छिपा दिया था शव