मुरुगन मंदिर को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली, तमिलनाडु पुलिस हो गई है सक्रिय
RNE Network
देश मे इन दिनों मंदिरों, स्कूलों, रेलवे स्टेशनों आदि को बम से उडाने की धमकियों का सिलसिला चला हुआ है। इस पर सुप्रीम कोर्ट ने भी चिंता जताई थी और केंद्र सरकार को कदम उठाने के लिए कहा था। हालांकि एक भी धमकी सच नहीं बनी पर धमकी देने का सिलसिला जारी है। ताजा मामला तमिलनाडु के मुरुगन मंदिर का है।
तमिलनाडु के वडापलानी में सोमवार को भगवान मुरुगन मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी मिली। चेन्नई पुलिस को फोन पर बताया गया कि मंदिर में बम लगा दिया गया है। डॉग स्क्वायड के साथ मंदिर परिसर की तलाशी ली गई मगर कोई संदिग्ध सामग्री नहीं मिली। पर लोगों में एकबारगी दहशत जरूर हो गई।