Skip to main content

मस्क – एयरटैल में समझौता हुआ, अब स्टारलिंक इंटरनेट आयेगा, दूरदराज के क्षेत्रों में इंटरनेट कवरेज बढ़ जायेगा, सुविधा मिलेगी

RNE Network

भारत के दूरदराज के इलाकों में रहने वालों को अभी इंटरनेट की पूरी सुविधा नहीं मिल पा रही है। ठीक इसी तरह कोई इन इलाकों की यात्रा पर चला जाये तो वो दुनिया से पूरी तरह कट जाता है। अब इस विषय में एक खुश खबर है, जो दूरदराज में रहने वालों को सुख देगी।एयरटेल ने एलन मस्क की कम्पनी स्पेस एक्स के साथ एक समझौता किया है, जिसके तहत स्टारलिंक सैटेलाइट इंटरनेट को भारत में लाने की योजना है। हालांकि यह डील तभी लागू होगी जब स्पेस एक्स को भारतीय सरकार से स्टारलिंक सेवाएं बेचने की अनुमति मिलेगी।एयरटेल पहले से ही मिलकर सैटेलाइट इंटरनेट सेवाएं प्रदान कर रहा है। स्टारलिंक के जुड़ने से दूरदराज के क्षेत्रों में इंटरनेट कवरेज बढ़ेगा और तेज गति वाली कनेक्टिविटी के अधिक विकल्प मिलेंगे।