मस्क ने आखिर बता दिया, क्यों खरीदा था ट्विटर, वोक माइंड वायरस को नष्ट करना चाहते थे
RNE Network
अमेरिका के सबसे बड़े कारोबारी एलन मस्क ने जब ट्विटर को खरीदा तो सभी अचंभित थे कि उन्होंने यह प्लेटफॉर्म क्यों खरीदा। लंबे अरसे तक पूरी दुनिया उनसे ट्विटर खरीदने की वजह पूछती रही, मगर उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। तबसे यह सवाल एक सस्पेंस बना हुआ था। अब मस्क ने खुद ट्विटर खरीदने की वजह को साफ किया है।
अमरीकी कारोबारी एलन मस्क ने कहा है कि उन्होंने ट्विटर का प्लेटफार्म ‘ वोक माइंड ‘ ( सजग उदारवादी ) के वायरस को नष्ट करने के लिए खरीदा था। मस्क ने आधुनिक समाज की अधिकांश बुराईयों के लिए कट्टरपंथी उदारवाद को दोषी ठहराया। ट्विटर खरीद पर से अब जाकर पर्दा उठा है।