Skip to main content

9 महीनें नहीं, 90 दिन में मंगल पर पहुंचाएंगे मस्क, सफ़र को जल्दी पूरा करने की योजना पर काम

RNE Network

अरबपति एलन मस्क की कम्पनी स्पेसएक्स लाल ग्रह के सफ़र को जल्द पूरा करने की योजना बना रही है। इसके लिए कम्पनी शक्तिशाली स्टारशिप रॉकेट बना रही है।

मस्क का दावा है कि सही तकनीक के साथ इसके जरिये 90 दिन में मंगल ग्रह तक पहुंचा जा सकते हैं। अभी यहां रॉकेट 6 से 9 माह में जाते हैं। नासा का एसएलएस और स्पेस एक्स का स्टारशिप भविष्य के मानव मिशनों के लिए तैयार किये जा रहे हैं। मस्क का सपना मंगल पर इंसानी बस्ती बसाने का है।