Skip to main content

एक्स यूजर्स के लिए मस्क का एआइ चैटबॉट ‘ ग्रोक ‘ शुरू

RNE Network

एलन मस्क के आर्टिफिशियल इंटलीजेंस ( एआइ ) स्टार्टअप एक्सएआइ ने अपने एआइ चैटबॉट ‘ ग्रोक ‘ को एक्स के सभी यूजर के लिए शुरू कर दिया है।

इससे पहले ग्रोक केवल एक्स प्रीमियम के ग्राहकों के लिए उपलब्ध था। अब मुफ्त उपभोक्ता हर दो घन्टे में 10 संदेश भेज सकते हैं। जिसके बाद उन्हें सशुल्क सदस्यता में अपग्रेड करने के लिए कहा जायेगा। मस्क की यह घोषणा प्रतिद्वंदी कम्पनियो मेटा और ओपनएआइ द्वारा अपने अपने चैटबॉट्स के लिए नये यूजर्स की संख्या का दावा करने के बाद की गई है। 6 दिसम्बर को मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने अपने लामा एआइ मॉडल का नया संस्करण लॉन्च करते हुए कहा था कि मेटा एआइ के 60 करोड़ सक्रिय यूजर है। जबकि 5 दिसम्बर को ओपन एआइ के सीईओ सैम ओलटमेन ने 30 करोड़ यूजर्स बताए थे।