Skip to main content

Muzaffarpur : वायुसेना का हेलिकॉप्टर पानी में गिरने के बाद बचाव दल पहुंचा, सभी जवान सुरक्षित

RNE NETWORK

बिहार में लगातार बढ़ रहे बाढ़ के प्रकोप के बीच एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है।

यहां बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत सामाग्री लेकर पहुंचा वायुसेना का एक हेलिकोप्टर क्रेश होकर बाढ़ के ही पानी में गिर गया। जवान फंस गए। राहत टीमों ने समय पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया है। सभी जवान सुरक्षित बताये जा रहे हैं।


अब तक सामने आई जानकारी के मुताबिक मुजफ्फरपुर के औराई में वायु सेना का हेलिकॉप्टर क्रैश हुआ है। सीतामढ़ी से हेलिकॉप्टर राहत साम्रगी लेकर जा रहा था। नया गांव के वार्ड 13 में ये हादसा हुआ है। हेलिकॉप्टर पानी में गिरा है। सभी जवान और पायलट सुरक्षित है।

हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया। एनडीआरएफ औऱ एसडीआरएफ की टीम काफी मशक्कत के बाद टीम तक पहुंची। पानी का बहाव अधिक होने के कारण काफी परेशानी हुई।


बिहार में ये हाल :

दरअसल नेपाल में भारी बारिश की वजह से बिहार की कई नदियां उफान पर हैं। 16 जिलों के करीब 10 लाख आबादी बाढ़ से प्रभावित है। पूर्णिया, सहरसा, सुपौल, दरभंगा में हालात बेहद खराब हैं। बिहार के 12 जिलों में बाढ़ है। राहत और बचाव कार्य के लिए मंगलवार से सेना ने मोर्चा संभाला है।