Skip to main content

फर्स्ट टाइम वोटर्स को इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन एवं वीवीपीएटी की जानकारी दी

आरएनई,बीकानेर।

लोकसभा चुनाव 2024 के तहत ‘मेरा पहला वोट देश के लिए अभियान’ के तहत शुक्रवार को राजकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय में कार्यक्रम आयोजित हुआ। युवा मतदाताओं का मतदान के प्रति रुझान बढ़ाने एवं फर्स्ट टाइम वोटरों को प्रोत्साहित करने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया।स्वीप कोऑर्डिनेटर एस.एल राठी और डॉ यश वंशी माथुर ने विद्यार्थियों एवं स्टाफ को इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन एवं वीवीपीएटी की कार्य प्रणाली की जानकारी दी। प्राचार्य के के सुथार ने विद्यार्थियों एवं स्टाफ़ को वोट अवश्य करने की शपथ दिलाई।स्वीप कोऑर्डिनेटर गोपाल जोशी ने स्वीप गतिविधियों एवं मतदान संबंधित एप के बारे में जानकारी दी। विद्यार्थियों ने मानव श्रृंखला से स्वीप लिखकर मतदान करने का संदेश दिया।कार्यक्रम की व्यवस्था डॉ एस. एल. प्रजापत, राकेश बिश्नोई, अविनाश सिंगल और सत्येंद्र सिंह द्वारा की गई। इस अवसर पर विभागीय अध्यक्ष एन.के. शर्मा, इंदुबाला, सहायक निदेशक एल.सी बिश्नोई, मधुसुदन गौड़ सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।