Skip to main content

Nagaur : 56 वर्षीय एसपी नारायण टोगस नागौर से खरनाल तक 20 किमी दौड़े, तेजाजी को धोक लगाई

RNE Nagaur.

राजस्थान के एक पुलिस अधीक्षक ने एक ऐसा काम किया कि इसकी देशभर में न केवल चर्चा हो रही है वरन वाहवाही भी मिल रही है।

बात हो रही नागौर के एसपी नारायण टोगस की। दरअसल नागौर के खरनाल में वीर तेजाजी महाराज का मेला भर रहा है। तेजाजी के प्रति जहां देशभर में आस्था है वहीं लाखों की तादाद में हर साल श्रद्धालु यहाँ धोक लगते है। अपने कार्यक्षेत्र के साथ ही आस्था का केन्द्र भी होने से से एसपी नारायण टोगस भी तेजाजी महाराज को धोक लगाने पहुंचे लेकिन अलग अंदाज में।

एसपी टोगस ने अपनी खरनाल यात्रा नागौर के खेल स्टेडियम से दौड़ते हुए शुरू की। बिना रुके, बिना थके 56 वर्षीय एसपी 20 किमी दौड़े और खरनाल पहुंचकर सीधे तेजाजी महाराज को धोक लगाई।

वायरल वीडियो, कई मैसेज :

एसपी टोगस की इस खरनाल यात्रा का वीडियो देशभर में वायरल हो रहा है। हर तरफ इसके चर्चे है। इस यात्रा से टोगस ने कई संदेश एक साथ दिये है। आस्था और भक्ति के साथ फिटनेस का संदेश भी दिया है।

इतना ही नहीं, बतौर एसपी उन्हें मेले में कानून-व्यवस्था के लिए जाना ही होता है। ऐसे में अधिकारियों के साथ इस दौड़ में कानून-व्यवस्था का मुआयना भी हुआ।