Nagaur : हनुमान बेनीवाल की पत्नी कनिका बेनीवाल खींवसर से आरएलपी उम्मीदवार
RNE Nagaur
नागौर के खींवसर विधानसभा क्षेत्र से आखिरकार आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल ने कैंडिडेट घोषित कर दिया। यहां आरएलपी प्रत्याशी कनिका बेनीवाल होगी। कनिका आरएलपी सप्रीमो हनुमान बेनीवाल की पत्नी है।
ऐसे में पति के सांसद बनने से जो खींवसर विधानसभा सीट खाली हुई है उस सीट पर कनिका चुनाव लड़ने जा रही है।
दरअसल हनुमान बेनीवाल ने बीती शाम तक कांग्रेस से समझौते का इंतजार किया लेकिन कांग्रेस ने यहां डा.रतन चौधरी के रूप में अपना कैंडीडेट घोषित कर दिया। ऐसे में गुरूवार दोपहर को नामांकन से एक दिन पहले रालोपा ने अपना प्रत्याशी घोषित किया।
प्रत्याशी पार्टियां बदली, चुनावी जंग पुरानी:
खींवसर पार्टियां या प्रत्याशी बदले हैं लेकिन चुनावी जंग पुरानी ही है। वह ऐसे में अब मैदान में हनुमान बेनीवाल की पत्नी कनिका बेनीवाल। सवाईसिंह चौधरी की पत्नी डा.रतन चौधरी है। गौरतलब है कि 2018 का चुनाव इसी विधानसभा क्षेत्र से हनुमान बेनीवाल और सवाईसिंह चौधरी आमने-सामने लड़ चुके हैं। ऐसे में अब उनकी पत्नियां आमने-सामने हैं और प्रतिष्ठा पतियों की दांव पर हैं।
इसी तरह भाजपा ने यहां रेवंतराम डांगा को प्रत्याशी बनाया है। डांगा पहले रालोपा में बेनीवाल के साथी रहे हैं और पिछला विधानसभा चुनाव उन्होंने बेनीवाल के सामने लड़ा था। ऐसे में अब फिर वे भी मैदान में हैं। ऐसे में दो पुराने प्रतिद्वंद्वियों के सामने हनुमान बेनीवाल को अपनी पत्नी कनिका बेनीवाल के लिये विधानसभा का रास्ता निकालने की चुनौती है।