Nagaur : लॉरेंस के गुर्गों का कुचामन की सड़कों पर पुलिस ने जुलूस निकाला
RNE Nagaur.
देश में फिलहाल सबसे बड़े गैंगस्टर के रूप में उभरे लॉरेंस बिश्नोई गैंग की अब पुलिस पूरी तरह कमर तोड़ने में जुट गई है।
राजस्थान के जयपुर में जहां हाल ही गैंग की डीलिंग संभालने वाली “माया मैडम” को हिरासत में लेने के साथ ही चार बड़े गुर्गों पर पुलिस हाथ डाल चुकी है। इनमें राजेन्द्र सिंह उर्फ जोकर भी शामिल है जो देश में टारगेट तय करने के साथ ही ऊपर गोल्डी, रोहित, अनमोल और आखिर में लॉरेंस तक को इसकी अपडेट देता है। पंजाब की बठिंडा जेल से जोकर पूरा काम संचालित करता है।
गुजरात में गुर्गे पकड़े, राजस्थान में परेड :
इन सबके बीच ही सूरत, गुजरात से लॉरेंस के नाम पर व्यापारियों को वसूली की धमकी देने वाले चार गुर्गे पकड़े गए हैं। राजस्थान की कुचामन पुलिस के इनपुट पर पकड़े गए इन आरोपियों को रविवार को कुचामन लाया गया। यहां पुलिस ने सड़क पर इन गुर्गों की पैदल परेड निकाली।
ये है मामला :
दरअसल कुचामन के व्यापारियों को रोहित गोदारा और वीरेंद्र चारण की ओर से धमकी देने के मामले में कुचामन पुलिस के इनपुट पर गुजरात की सूरत पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपी कुचामन के खान मोहल्ला निवासी हैं। इन आरोपियों ने लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप के रोहित और वीरेंद्र को व्यापारियों की जानकारी उपलब्ध कराए थे, जिसके आधार पर व्यापारियों को विदेश से वॉयस कॉल और ऑडियो भेजकर फिरौती की धमकियां दी गईं।
गुजरात से मुंबई भागने की फिराक में थे :
अजमेर रेंज डीआईजी ओम प्रकाश के मुताबिक डीडवाना-कुचामन पुलिस को इस मामले में काफी इनपुट मिले थे। कुचामन पुलिस के इनपुट पर सूरत पुलिस ने ये कार्रवाई की। काफी जानकारियां हमारे पास है। जल्द ही पूरा खुलासा किया जाएगा। आरोपियों को उस वक्त पकड़ा गया जब वे सूरत से मुंबई भाग रहे थे। सूरत पुलिस ने राष्ट्रीय राजमार्ग-48 पर कामरेज टोल प्लाजा पर रोककर हिरासत में लिया। पकड़े गए आरोपियों में सफीक खान (58), सरफराज खान उर्फ विक्की खान (39), सोएब खान (30), और फहीम खान (30) शामिल हैं। सभी खान मोहल्ला, कुचामन के निवासी हैं।
05 करोड़ फिरौती मांगी थी :
गौरतलब है कि लॉरेंस ग्रुप के रोहित और वीरेंद्र चारण ने एक प्रॉपर्टी डीलर, पेट्रोल पंप संचालक, होटल और वाहन शोरूम संचालक, कॉन्ट्रैक्टर और किराना व्यापारी को विदेश के नंबरों से कॉल और ऑडियो संदेश भेजकर 2 से 5 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी थी। नहीं देने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी गई थी।