Movie prime

Road Accident में 40 घायल, 20 रैफर : पिकअप और सांड से बचने के चक्कर में बारात की बस पलटी

 
  • Road Accident में 40 घायल, 20 रैफर :
  • एक तरफ पिकअप, दूसरी ओर सांड, बचने के चक्कर में बरातियों से भरी बस पलटी
Road Accident में 40 घायल, 20 रैफर : पिकअप और सांड से बचने के चक्कर में बारात की बस पलटी Road Accident में 40 घायल, 20 रैफर : पिकअप और सांड से बचने के चक्कर में बारात की बस पलटी RNE Nagaur-Mundawa. बारातियों से भरी एक बस के सांड से टकराकर पलटने और हादसे में 40 व्यक्तियों के घायल होने की खबर सामने आई है। इनमें से 20 को जिला हॉस्पिटल भेजा गया है। दो गंभीर को हायर सेंटर ले गए। हादसा राजस्थान के नागौर जिले में मूण्डवा के पास हुआ है। Road Accident में 40 घायल, 20 रैफर : पिकअप और सांड से बचने के चक्कर में बारात की बस पलटी प्राप्त जानकारी के मुताबिक गोटन के चांदावतो की बिचली पोल निवासी नाथु सिंह चांदावत के पुत्र की बारात कादरपुरा हाल मानासर नागौर निवासी नरुका राजपूत परिवार में गई थी। बस पलटने से मूलसिंह, गोविन्द सिंह, गंगा सिंह, श्याम सिंह, निखिल सिंह आदि घायल हुए हैं जिन्हें नागौर मेंभर्ती किया गया है। रामभक्त सिंह के ज्यादा चोट लगने से जोधपुर रैफर किया है। Road Accident में 40 घायल, 20 रैफर : पिकअप और सांड से बचने के चक्कर में बारात की बस पलटी मूण्डवा के निकट खजवाना के पास यह सड़क हादसा हुआ। हादसे की वजह यह बताई जा रही है कि सामने से एक तरफ पिकअप गाड़ी आ गई वहीं दूसरी ओर सांड था। इनसे बचते-बचाते बस साईड में पलट गई। पुलिस व एम्बुलेंस 108 की मदद से घायलों को भिजवाया अस्पताल पहुंचाया गया। मूण्डवा उपखंड के कुचेरा थाना क्षेत्र में यह सड़क हादसा हुआ है। बारात की बस रात 1 बजे की वापस नागौर से गोटन की ओर जा रही थी।     Road Accident में 40 घायल, 20 रैफर : पिकअप और सांड से बचने के चक्कर में बारात की बस पलटी Road Accident में 40 घायल, 20 रैफर : पिकअप और सांड से बचने के चक्कर में बारात की बस पलटी Road Accident में 40 घायल, 20 रैफर : पिकअप और सांड से बचने के चक्कर में बारात की बस पलटी Road Accident में 40 घायल, 20 रैफर : पिकअप और सांड से बचने के चक्कर में बारात की बस पलटी Road Accident में 40 घायल, 20 रैफर : पिकअप और सांड से बचने के चक्कर में बारात की बस पलटी