Nagaur : JSW सीमेंट कंपनी के विरोध में किसानों के धरने पर बवाल, लाठीचार्ज से भड़के हनुमान बेनीवाल
RNE Nagaur.
JSW सीमेंट कंपनी की ओर से जमीन अधिग्रहण का विरोध कर रहे किसानों का आंदोलन उग्र हो गया है। पुलिस जाब्ते की मौजूदगी में जमीन अधिग्रहण के प्रयास पर आंदोलनकारी भड़क गए। कइयों ने पत्थर चला दिये तो पुलिस ने भी लठियाँ चलनी शुरू कर दी। लोगों को भगा-भगाकर पीटा। इस बीच किसी ने खेत में आग लगा दी। घटना में महिलाओं सहित कई प्रदर्शनकारी घायल हो गए हैं। सांसद हनुमान बेनीवाल ने पुलिस के रवैये की कड़ी निंदा की है।
मामला यह है :
दरअसल नागौर जिले के जायल इलाके के हरिमा और सरासनी गांव में JSW सीमेंट कंपनी की ओर से वहां जमीन अधिग्रहण की कार्रवाई के विरोध में किसान 134 दिन से धरना दे रहे थे। बुधवार को जेएसडब्लू कंपनी की ओर से अधिग्रहण की कार्रवाई की जा रही थी. इससे धरने पर बैठे आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव कर दिया। बदले में पुलिस ने भी लोगों को खदेड़ने के लिए जमकर लाठियां चलाई। अफरातफरी का माहौल हो गया। करीब दो दर्जन लोग घायल हो गए। एक दर्जन से अधिक वाहन तोड़फोड़ दिए गए। कुछ लोगों ने एक खेत में आग लगा दी।
हनुमान बेनीवाल बोले-अंजाम भुगतने को तैयार रहें :
इस घटना पर रोष जताते हुए सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा, किसान विरोधी भाजपा सरकार में बैठे कुछ दलाल प्रवृति के नेताओं की सह तथा JSW सीमेंट कंपनी से सांठ -गांठ करके आज जिला पुलिस अधीक्षक नागौर ने किसानों का धरना उठाने के लिए बर्बरतापूर्वक लाठियां चलवाई जिससे कई किसान व महिलाएं घायल हो गई | नागौर जिले में सरासनी गांव की सरहद पर JSW सीमेंट कंपनी के खिलाफ लोकतांत्रिक रूप से चल रहे धरने में पुलिस के माध्यम से आंदोलन को कुचलने का जो प्रयास कुछ लोगो ने किया ,उन्हें इसका अंजाम भुगतना पड़ेगा,पुलिस की यह लाठी किसानों की आत्मा पर चोट है |