Skip to main content

Nagaur : गश खाकर गिरा वोटर, RAC जवान ने उठाया, CO की गाड़ी में हॉस्पिटल पहुंचाया, हालात गंभीर

  • खींवसर विधानसभा में Kuchera के बूथ पर मतदाता बीमार, हालात गंभीर, जिला हॉस्पिटल रैफर

एन.एल.कड़ेल

RNE Nagaur.

Rajasthan में सात सीटों पर हो रहे उप चुनाव के दौरान एक बूथ पर अचानक मतदाता की तबीयत बिगड़ने का मामला सामने आया है। गनीमत यह है कि गश खाकर गिरते मतदाता को देख RAC के एक जवान ने तुरंत बाहों में उठा लिया। सामने ही पुलिस के सर्किल ऑफिसर (CO) की गाड़ी खड़ी थी। इसी गाड़ी में बीमार को लिटाकर तुरंत हॉस्पिटल ले गए।

घटना खींवसर विधानसभा इलाके के कुचेरा की है। यहां बूथ नंबर 210 पर मतदान करने आए एक व्यक्ति की तबीयत हुई खराब। इसे गिरता देख आरएसी के जवान अर्जुनराम ने तुरंत मूण्डवा CO की गाड़ी में कुचेरा हॉस्पिटल के लिए रवाना किया। चिकित्सकों ने पल्स रेट कम होती देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।

अब तक सामने आई जानकारी के मुताबिक बीमार हुए मतदाता की पहचान कालूराम घांची के रूप में हुई है। उनकी उम्र 60 वर्ष है। मौके पर मौजूद लोगों ने इस घटना का वीडियो भी बनाया जो अब लगातार वायरल हो रहा है। इस बीच कालूराम घांची को कुचेरा हॉस्पिटल में प्राथमिक उपचार कर 108 एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल रवाना किया गया है।